शनिवार, 22 नवंबर 2014

आपकी मंजिल


इस दुनिया में हर इंसान की अपनी एक मंजिल होती है लेकिन बहुत से लोग उस मंजिल को सभी लोगो के साथ बातचीत के दौरान बताते है मगर कई लोग अपनी उस मंजिल को केवल अपने तक ही सीमित रखते है आपको पता है ऐसा करने से क्या हो सकता है,आप ने शायद कभी इस बारे में नहीं सोचा होगा की अगर हम अपनी मंजिल के बारे में किसी को बताते है तो उससे क्या होगा और नहीं बताते है तो उससे क्या होगा ! लेकिन फर्क पड़ता है आपके किसी को अपनी मंजिल बताने से और अपनी मंजिल के बारे में किसी से छुपाने से और वो फर्क ये है की जब आप किसी को अपनी मंजिल के बारे में बताएँगे तो आपको लोग कई तरह के कमेंट देने लगते है कई कहते यही की ये आप नहीं कर सकते और कई कहेंगे अगर हमारी कोई जरुरत हो कहियेगा,और कुछ ये भी कहेंगे की हमारी शुभकामनाये सदेव आपके साथ है और आप जो चाहते है वो आपको मिल जाये!
लेकिन जब आप किसी से कहते ही नहीं है की आप भविष्य में क्या करना चाहते है तो आप को इस तरह की बाटे सुनने को नहीं मिलेगी.
आप सोच रहे होंगे की ये सब बातें तो हम जानते है पर इस लेख में नया क्या है ?
नया क्या है ये ही सवाल मेरे मन में भी उठा और मेने अपने एक दोस्त से पूछा की कैसे हो भाई ?
 उसका तुरंत जवाब आया में बहुत अच्छा हूँ
मेने कहा ये तो अच्छी बात है फिर मेने पूछा
ये बता अपनी पढाई कैसी चल रही है कहने लगा बढ़िया
मेने कहा चलो मुझे भी अच्छा लगा ये जानकर की आपकी पढाई बहुत अच्छी चल रही है
आगे मेने उससे पूछा की आगे के बारे में क्या सोचा है आगे क्या करना चाहते हो पुलिस,टीचर या डॉक्टर
उसने कहा मेने कुछ नहीं सोचा आगे के बारे में
मेने भी उसे तुरंत कहा भाई ऐसा क्यों
कहने लगा अपनी मंजिल किसी को बतानी नहीं चाहिए
मेने कहा अच्छा ऐसा किसने कहा
तो कहने लगा में कह रहा हूँ
लेकिन क्यों
तो बोला की बस ऐसे ही
तो मेने उसे तुरंत एक उदहारण देकर कहा की देखो
अगर तुम अपनी मंजिल किसी को नहीं बताओगे तो कोई तुम्हे तुम्हारी उस मंजिल तक पहोचने में कैसे मदद कर सकता है यहाँ मदद की ही नहीं पर
देखो सुनो अब आपके घर कोई मेहमान आये ठीक है आपको उनके लिए खाना बनाना है तो आप उनसे पूछेंगे की आप के लिए क्या बनाया जाये
तो आपके दोस्त है वो मेहमान तो कहेंगे की कुछ भी बनाओ
आप कहेंगे ठीक है और आप उनके सामने वाही चीज बनाकर पेश करेंगे जिसको वो न पसंद करते हो तो ऐसे हालत में आप सोच सकते है की क्या होगा उस समय !
मुझे मेरे दोस्त ने कहा आप सही कह रहे हो मुझे अपनी मंजिल के बारे में अपने दोस्तों को और अपने परिचित लोगो को बताना चहिये ताकि वो मुझे अपने सुझाव बता सके.और मुझे अपनी मंजिल तक पहोचने में मदद मिल सके.
आपको क्या लगता है क्या आप अपनी मंजिल के बारे में किसी को ना बता कर अच्छा कर रहे है या आपको क्या लगता है की क्या हमे अपनी मजिल को सबके सामने रखना चाहिए .
वैसे सोचने वाली बात है चाणक्य जी कहते है की आप अपनी बात किसी से न कहे क्योंकि आप कहेंगे तो वो आपकी मंजिल में रूकावट डाल सकता है
लेकिन अगर हम खुद अच्छा सोचेंगे की हम किसे क्या बताये और कैसे क्या ना बताये तो बेहतर होगा
मेरी अपनी सोच है की आप अपनी मंजिल के लिए भरपूर कोशिश के साथ अन्य लोगो की सलाह और सुझाव जरूर ले.आपको आपकी मजिल आसानी से मिल जाएगी !
आप क्या सोचते है इस लेख के बारे में आप भी जुड़ सकते है और बता सकते है अपने  विचार इस आपके अपने ब्लॉग में जिसका नाम है आपकी सोच आपकी आजादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें